By Aajtak.in
21 May 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जापान दौरे पर हैं.
modi (1)
modi (1)
शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी और दुनिया भर से आए नेता हिरोशिमा शांति मेमोरियल पार्क पहुंचे.
जहां पीएम मोदी ने अन्य जी-7 नेताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने शांति स्मारक संग्रहालय का दौरा भी किया.
modi (2)
modi (2)
पीएम मोदी ने आज जापान में जी7 शिखर सम्मेलन में रिसाइकिल मैटेरियल से बनी जैकेट पहनी. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
modi (2)
modi (2)
दरअसल, पीएम मोदी ने जी7 के मंच से पर्यावरण को लेकर दुनिया को खास संदेश दिया है. यह संदेश उनकी इस जैकेट में छिपा है.
PMO के मुताबिक, पीएम मोदी की यह खास जैकेट दुनिया को सस्टैनबिलिटी का संदेश देती है.
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी इसी साल फरवरी माह में सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतल से बनी जैकेट पहनकर संसद पहुंचे थे.
modi (1)
modi (1)