Background Image

शिव भक्ति में लीन नजर आए पीएम मोदी, ट्वीट किया वीड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया.

Background Image

कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर वाराणसी के घाटों पर आस्था और का अद्भुत नजारा देखने को मिला.

Image Credit ANI

Background Image

पीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा के बाद कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा लिया.

Image Credit ANI

Background Image

पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्रूज से चेत सिंह घाट पर आयोजित लेजर शो का आनंद लिया.

Image Credit

पीएम ने काशी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काशी की भक्ति-शक्ति कोई नहीं बदला सकता है.

Image Credit ANI