2,870 करोड़ से बना एयरपोर्ट, मोदी देंगे तोहफा, देखें PHOTOS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश भर में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा और परिवहन सुविधाएं देने की दिशा में काम कर रही है.
इस क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी एक और कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का 11 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे.
हवाई अड्डे की आधारशिला नवंबर 2016 में खुद पीएम ने रखी थी. इसे लगभग 2,870 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है.
इसमें सोलर पावर प्लांट, ग्रीन बिल्डिंग्स, रनवे पर एलईडी लाइटें, वर्षा जल संचयन, रीसाइक्लिंग वाली अत्याधुनिक सीवेज उपचार संयंत्र हैं.
इसने 3-डी मोनोलिथिक प्रीकास्ट बिल्डिंग, रोबोमैटिक हॉलो प्रीकास्ट वॉल, 5जी कंपैटिबल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे तकनीक का इस्तेमाल है.
हवाई अड्डे में 14 पार्किंग बे, सेल्फ-बैगेज ड्रॉप सुविधाएं, अत्याधुनिक और आत्मनिर्भर हवाई नेविगेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
विश्वस्तरीय हवाई अड्डा होने के साथ-साथ यह हवाई अड्डा आगंतुकों को गोवा का एहसास और अनुभव भी प्रदान करेगा.
हवाई अड्डे में व्यापक रूप से अजुलेजोस टाइलों का उपयोग किया गया है, जो गोवा के मूल उत्पाद हैं. फूड कोर्ट एक ठेठ गोवा कैफे जैसा है.