जब खाने की टेबल पर पीएम मोदी के सामने बैठे खड़गे!
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम नरेंद्र मोदी पर एक विवादास्पद बयान को लेकर चर्चाओं में हैं.
बयान पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच जारी घमासान के बीच खड़गे का पीएम मोदी से मंगलवार को आमना-सामना हुआ.
पीएम मोदी कई नेताओं के साथ संसद में दोपहर के भोजन में शामिल हुए, जहां मिलेट्स से तैयार व्यंजन परोसे गए.
भारत 2023 को अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है, इसलिए ये आयोजन हुआ था.
टेबल पर मोदी के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और खड़गे नजर आए.
कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, पूर्व पीएम एच.डी. देवगौड़ा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी शामिल थे.
नेताओं ने ज्वार, बाजरा, रागी जैसे पोषक-अनाज से तैयार व्यंजनों का स्वाद लिया और दिल खोलकर आयोजन की तारीफ की.
पीएम मोदी की पहल तथा भारत सरकार के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, मिलेट्स की मांग और स्वीकार्यता बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है.
कृषि मंत्री तोमर के मुताबिक, पीएम मोदी चाहते हैं हमारे प्राचीन पोषक-अनाज को भोजन की थाली में पुनः सम्मानजनक स्थान मिलें.
लंच में भारतीय पोषक-अनाज से बनाए गए विभिन्न प्रकार के शानदार व्यंजनों को प्रदर्शित करने के लिए क्यूरेटेड मिलेट्स-आधारित बुफे के तहत कई आइटम्स परोसे गए.