PM मोदी ने जारी किया राम मंदिर पर स्पेशल डाक टिकट, 

18 Jan 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर पर डाक टिकट जारी है.

Ram Mandir Postal Stamp

इसके साथ ही उन्होंने दुनियाभर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की.

Ram Mandir Postal Stamp

डाक टिकट के डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी, मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियों को भी शामिल किया गया है.

Ram Mandir Postal Stamp

राम मंदिर के अलावा भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और माँ शबरी का भी टिकट जारी किया गया है.

Ram Mandir Postal Stamp

स्टैंप बुक के जरिए विभिन्न समाजों पर राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को दिखाने की कोशिशि की गई है. 

Ram Mandir Postal Stamp

48 पन्नों की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट भी शामिल हैं.

Ram Mandir Postal Stamp