तब सरकार किसकी थी... पीएम मोदी ने संसद में कही ये बड़ी बातें
By Aajtak.in
10 August 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मणिपुर मामले पर संसद में सरकार का पक्ष रखा.
पीएम ने विपक्ष के हर आरोप का जवाब दिया. साथ ही विपक्ष के इतिहास के पन्नों को भी पलटा.
प्रधानमंत्री ने मणिपुर के लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार शांति बहाल करने के लिए काम कर रही है.
पीएम ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट हमारे लिए जिगर का टुकड़ा है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि सदन में मां भारती के बारे में जो कहा गया है, उसने हर भारतीय की भावना को गहरी ठेंस पहुंचाई है.
नॉर्थ ईस्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं नॉर्थ ईस्ट का चप्पा-चप्पा घूमा हुआ हूं.
पीएम ने कहा कि याद दिलाना चाहता हूं जब मणिपुर में एक समय था, हर व्यवस्था उग्रवादी संगठनों की मर्जी से चलती थी.
जब सरकारी दफ्तरों में महात्मा गांधी की फोटो नहीं लगाने दी जाती थी, तब सरकार किसकी थी.
जब
आजाद हिंद फौज
के संग्रहालय पर बम फेंका गया था, तब सरकार किसकी थी.
उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो सरकार है, पिछले 6 वर्षों से इन समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही है.
ये भी देखें
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video
कुल्लू में बाढ़-बारिश में सब तबाह, हवा में झूल रहा घर, Photos
दिल्ली से ज्यादा मुंबई में प्रदूषण, चेक करें आज का AQI
बह गया पूरा रेस्टोरेंट, बस रह गई एक दीवार, देखें मनाली में मौसमी आफत का Video