गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos

03 March 2025

आज प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने गिर के वन्य जीव अभ्यारण्य में लॉयन सफारी की.

प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने गिर में पहली बार सफारी की.

विश्व वन्य जीव दिवस पर पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है.

विश्व वन्य जीव दिवस पर पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है.

पीएम मोदी सुबह-सुबह गिर में जंगल सफारी के लिए पहुंचे.

वो खास जेकेट और टोपी भी पहने नजर आए, जिसपर शेरों की तस्वीरों के साथ गिर लिखा हुआ था.

बता दें कि मोदी कल शाम सासन पहुंच गए थे. इससे पहले उन्होंने सोमनाथ मंदिर के दर्शन किए थे.

गिर सेंक्चुरी में 674 शेर रहते हैं, जो एशियाटिक लायंस के रूप में जाने जाते हैं.

पूरे एशिया में सबसे ज्यादा शेर यहीं गिर फॉरेस्ट में हैं.