पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो में किया सफर, यात्रियों ने ली सेल्फी, देखें वीडियो

 17 Sep 2023

By: Aajtak.in

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि नाम से तैयार इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धौलाकुआं से मेट्रो में सवार होकर द्वारक सेक्टर 25 पहुंचे हैं. यशोभूमि नाम से इस नए मेट्रो स्टेशन का पीएम मोदी ने उद्घाटन कर दिया है.

मेट्रो में सफर करने के दौरान पीएम यात्रियों से बात करते हुए नजर आए. मेट्रो में पीएम के साथ सेल्फी लेने वालों का भी क्रेज दिखा.

इसके बाद पीएम मोदी इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर पहुंचे हैं.

उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने यशोभूमि के कन्वेंशन हॉल में लगी पर्दशनी को देखा और कई लोगों से बातचीत की.

देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय एक बुनियादी ढांचे के लिए यशोभूमि सेंटर बनाया गया है.

यह दिखने में काफी आकर्षक है. इसे तांबे की छत के साथ विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किया गया है.

कन्वेंशन सेंटर में पैटल सीलिंग की भव्यता लिए हुए ग्रैंड बॉलरूम होगा, जिसमें 2,500 मेहमान एक समय में शिरकत कर सकेंगे.