31 Jan 2025
उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में इस बार जनवरी के मध्य तक भारी बर्फबारी देखने को मिली.
इस बार यहां रिकॉर्डतोड़ पर्यटक भी पहुंचे. अब धीरे-धीरे बर्फ पिघल रही है तो औली की ढलानों में बर्फ पिघलने के साथ ही भारी मात्रा में कूड़ा देखने को मिल रहा है.
in250130_00r6ITG-1738300370626
in250130_00r6ITG-1738300370626
ऐसे में औली की वादियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया और बर्फ सहित अन्य जगहों से 400 किलो ग्राम कूड़ा उठाया गया.
पर्यटकों द्वारा इस क्षेत्र में काफी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट को इधर-उधर फेंका गया है.
in250130_00r6ITG-1738300370626
in250130_00r6ITG-1738300370626
नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ द्वारा लगभग 400 किलो ग्राम कूड़ा उठाया गया.