08 July 2024
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन अस्त वयस्त कर दिया है. जिले की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
पीलीभीत की पुलिस चौकी, मंडी, जज परिसर, कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल और डाक घर में पानी भर गया है. वहीं रेलवे पटरी के नीचे बनी पुलिया पानी की तेज धार में बह गई, जिसकी वजह से पटरी हवा में लटक गई है.
पीलीभीत में शारदा, देवहा और खकरा नदी उफान पर हैं. भारी बारिश के कारण टनकपुर-पीलीभीत रेलवे मार्ग और पीलीभीत-पूरनपुर रेलवे मार्ग बंद हो गया है.
वहीं, तेज बारिश और बाढ़ के हालातों को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर पानी के तेज बहाव की वजह से पुलिया टूट गई है, जिससे मुख्यालय से संपर्क कट गया.
भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट दीपक चतुर्वेदी ने लोगों से निचले इलाकों से निकलकर ऊंचे स्थानों पर जानें का अनुरोध किया है.