24 Feb, 2023 By: Aajtak.in

Physics Wallah बन गया दूल्हा

PhysicsWallah के को-फाउंडर और सीईओ अलख पांडेय अपनी मंगेतर शिवानी दुबे संग विवाह बंधन में बंध गए

Pic Credit:  shivani_dubey

इस प्रेमी जोड़े ने बीते बुधवार यानी 22 फरवरी को एक भव्य समारोह में अपने खास लोगों के बीच सात फेरे लिए

Pic Credit:  shivani_dubey

दूल्हा बने अलख पांडे ने जिंदगी के खास मौके पर अपने स्टूडेंट्स के नाम एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया 

Pic Credit:  shivani_dubey

सोशल मीडिया पोस्ट में फिजिक्स सब्जेक्ट के इस फेमस टीचर ने अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा की हैं 

Pic Credit:  shivani_dubey

अलख पांडे ने लिखा, 'हो गई शादी...आप लोगों के साथ जीवन के 7 साल हो गए बच्चों, और इन सात सालों में मेरे जीवन में कितने फेज आए, हर बार आप साथ थे...

Pic Credit:  shivani_dubey

'मेरी लाइफ की सबसे खास तारीखों में से एक 22 फरवरी 2023. हमसफर शिवानी दुबे बन गईं. आपको बुला नहीं पाया. शायद बुलाना मुमकिन भी नहीं था. सीधा प्रसारण करना भी अच्छा नहीं लगता' 

Pic Credit:  shivani_dubey

'थैंक्यू बच्चों, वैसे तो बड़े लोगों की दुआएं ली जाती हैं, पर मेरे लिए आप लोगों की दुआएं सबसे खास होंगी. बहुत सारा प्यार आपको और आज से शिवानी मैम को भी' 

Pic Credit:  shivani_dubey

बता दें कि अलख और शिवानी की सगाई पिछले साल 3 मई को हुई थी. दोनों ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) शहर के रहने वाले हैं 

Pic Credit:  shivani_dubey

शिवानी दुबे ने मीडिया की पढ़ाई की है. यह स्वतंत्र पत्रकार कई पत्रिकाओं में अपने लेख लिखती रहती है

Pic Credit:  shivani_dubey
Pic Credit:  shivani_dubey

सामान्य परिवार से नाता रखने वाले अलख पांडे ने साल 2017 में अपने दोस्त प्रतीक माहेश्वरी के संग मिलकर PhysicsWallah नाम से यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया था 

Pic Credit:  shivani_dubey

कोरोनाकाल में ऑनलाइन पढ़ाई के चलते PhysicsWallah सुपरहिट हो गया. अब तक इस यूट्यूब चैनल के 97 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं 

Pic Credit:  shivani_dubey

PhysicsWallah को साल 2020 में कंपनी एक्ट में शामिल कर लिया था. अब इस कंपनी की नेटबर्थ 1.1 बिलियन तक पहुंच गई है 

Pic Credit:  shivani_dubey

Edtech unicorn Physics Wallah कंपनी देश की 101वीं यूनिकॉन कंपनियों में भी शामिल हो चुकी है 

Pic Credit:  shivani_dubey

इस कंपनी के सह-संस्थापक अलख पांडे की उम्र महज 30 साल है. वह 8 हजार करोड़ रुपए की कंपनी के मालिक हैं.   

Pic Credit:  shivani_dubey