बारिश के पानी में गिरा फोन, रोने लगा बेबस शख्स, देखें Video

10 July 2025

राजस्थान की राजधानी जयपुर की सड़कें भी इन दिनों बारिश में लबालब हैं. इसी बीच यहां बारिश के पानी में मोबाइल एक शख्स का खो गया.

पानी में अपना मोबाइल फोन खोने से युवक इतनी दुखी हो गया कि वो रोने लगा. गहरे पानी में उसने फोन ढूंढने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकाम रहा. यह घटना कैमरे में कैद हो गई.

ये मामला जयपुर के रामनिवास बाग इलाके का है. सुभाष चौक निवासी हलधर एक्टिवा से गिर गया और उसका मोबाइल भी बारिश के पानी में गिर गया.

वीडियो में हलधर को काफी देर तक अपने मोबाइल को खोजते हुए देखा जा सकता है. जब वह उसे नहीं ढूंढ पाता है तो वह रोने लगता है.

जानकारी के अनुसार रामनिवास बाग क्षेत्र में एक तरफ ढलान है, जिसके कारण जल निकासी व्यवस्था खराब है.