bull rescue operation
हरियाणा के कैथल में एक सांड 4 मंजिला भवन पर पहुंच गया.
इसकी सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग की टीम सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को बेहोश करके क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया.
bull rescue operation
यह घटना कैथल के अंबाला रोड पर मिलन पैलेस के पास की है.
पहले लोगों ने सांड को सीढ़ियों से उतारने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहें.
इसके बाद उसे उतारने के लिए बड़ी हाइड्रोलिक क्रेन मंगवाई गई.
इसके लिए सांड को दो बेहोशी के इंजेक्शन लगाए गए.
फिर उसे मजबूत बेल्टों से बांधकर क्रेन के सहारे सुरक्षित नीचे उतारा गया.
bull rescue operation
इस दौरान सांड के रेस्कयू ऑपरेशन को देखने के लिए भारी भीड़ भी जमा हो गई थी.
bull rescue operation