पटना में बुधवार को 'दही खाओ इनाम पाओ' प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को 3 मिनट में सबसे ज्यादा दही खाने की चुनौती मिलती है.
अजय कुमार ने 3 मिनट में 3 किलो 420 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया.
महिला प्रतिभागियों में प्रेमा तिवारी 3 मिनट में 2 किलो 718 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान पर रहीं.
वरिष्ठ नागरिकों में अनेक शंकर कांत ने 3 मिनट में 3 किलो 647 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया.
पटना डेयरी प्रोजेक्ट के इस प्रतियोगिता में इस बार 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया.