इन दिनों ट्रेनों में छठ मनाने जाने वाले लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग बड़ी परेशानी से त्योहार मनाने जा रहे हैं.
लेकिन छठ की भीड़ के चलते अन्य यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब से चलकर बिहार के लिए जो स्पेशल छठ ट्रेनें बिजनौर से होकर गुजर रही हैं, उनमें बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है.
ट्रेन के अंदर हालत ये है कि यात्री पूरी तरह से खचाखच भरे हुए हैं और ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं है.
इसके बावजूद भी छठ मनाने के लिए जाने वाले यात्री मजबूरी में खड़े होकर या एक सीट पर 8 से 10-10 लोग बैठकर सफर करने के लिए मजबूर हैं.
ट्रेन की हालत यह है कि उसमें चढ़ने के लिए भी लोगों को मारामारी करनी पड़ रही है जबकि कई ट्रेनों में तो लोग खिड़की और ट्रेन के मुख्य द्वार पर लटके हुए नजर आ रहे हैं.
ये एक जोखिम भरी यात्रा साबित हो सकती है लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक और ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण मजबूरी में लोग सफर कर रहे है क्योंकि उन्हें हर हाल में छट से पहले त्यौहार मनाने के लिए मंजिल तक पहुंचना है.