भारतीय रेलवे देशभर के कई स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए काम कर रहा है.
Credit: West Central Railway
इसमें अब मध्य प्रदेश के पन्ना रेलवे स्टेशन का नाम भी जुड़ने जा रहा है. पन्ना इलाका दुनियाभर में हीरे की खानों के लिए प्रसिद्ध है.
Credit: West Central Railway
इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस रेलवे स्टेशन को खास डिजाइन देने का प्लान किया है.
Credit: West Central Railway
रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास होने वाले पन्ना रेलवे स्टेशन के लिए हीरों की रूपरेखा का डिजाइन प्रस्तावित किया है.
Credit: West Central Railway
रेलवे ने पन्ना रेलवे स्टेशन के डायमंड लुक का एक वीडियो भी शेयर किया है.
Credit: West Central Railway
बता दें कि देश के 40 रेलवे स्टेशन चुने गए हैं जिनका कायाकल्प किया जाना है. इनमें से बिहार के दो स्टेशनों-गया और मुजफ्फरपुर पर पहले ही काम जारी है.
Credit: West Central Railway