पन्ना रेलवे स्टेशन का 'डायमंड' लुक, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह!

24 May 2023

Credit: Credit Name

भारतीय रेलवे देशभर के कई स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए काम कर रहा है.

Panna Railway Station

Credit: West Central Railway

इसमें अब मध्य प्रदेश के पन्ना रेलवे स्टेशन का नाम भी जुड़ने जा रहा है. पन्ना इलाका दुनियाभर में हीरे की खानों के लिए प्रसिद्ध है.

Panna Railway Station

Credit: West Central Railway

इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस रेलवे स्टेशन को खास डिजाइन देने का प्लान किया है.

Panna Railway Station

Credit: West Central Railway

रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास होने वाले पन्ना रेलवे स्टेशन के लिए हीरों की रूपरेखा का डिजाइन प्रस्तावित किया है.

Panna Railway Station

Credit: West Central Railway

रेलवे ने पन्ना रेलवे स्टेशन के डायमंड लुक का एक वीडियो भी शेयर किया है.

Panna Railway Station

Credit: West Central Railway

बता दें कि देश के 40 रेलवे स्टेशन चुने गए हैं जिनका कायाकल्प किया जाना है. इनमें से बिहार के दो स्टेशनों-गया और मुजफ्फरपुर पर पहले ही काम जारी है.

Panna Railway Station

Credit: West Central Railway