सिर्फ 200 रुपये का किया 'इनवेस्टमेंट'... 4 महीने बाद मजदूर बना करोड़पति

13 Sept 2024

रिपोर्ट: दिलीप शर्मा

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक मजदूर की किस्मत रातोंरात पलट गई. मजदूर ने 200 रुपये की मामूली 'इन्वेस्टमेंट' की थी, इसके चार महीने बाद वह करोड़पति बन गया है.

दरअसल, पन्ना जिले के मजदूर स्वामीदीन पाल ने 200 रुपये में पन्ना हीरा कार्यालय से आठ बाई आठ स्क्वायर मीटर की खदान लीज पर ली थी.

इस खदान में मजदूर स्वामीदीन अपने साथियों के साथ हीरे की तलाश में दिनरात खुदाई में लगा हुआ था.

चार महीने और 12 दिन की मेहनत के बाद आखिरकार स्वामीदीन की मेहनत रंग लाई और उसे जेम क्वालिटी का शानदार हीरा मिल गया.

स्वामीदीन ने बताया कि जब खदान में उसे यह हीरा मिला तो दिल में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसकी किस्मत बदल गई.

स्वामीदीन ने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है, जहां इसकी अनुमानित कीमत करीब 2 से 2.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. 

इस हीरे को आगामी नीलामी में रखा जाएगा, जिससे मिलने वाली राशि स्वामीदीन को दी जाएगी. स्वामीदीन ने कहा कि इस राशि से बच्चों की पढ़ाई और कुछ जमीन खरीदने की योजना है.

हीरा खनिज अधिकारी रवि पटेल ने कहा कि यह जेम क्वालिटी का हीरा है. इसकी बाजार में काफी डिमांड है. स्वामीदीन का यह हीरा पन्ना जिले के इतिहास में सबसे कीमती हीरों में से एक माना जा रहा है.

स्वामीदीन पाल को जो हीरा मिला है, वह 32.80 कैरेट का है. एक बार फिर साबित हो गया कि पन्ना की धरती पर किस्मत कभी भी बदल सकती है.