पाकिस्तान वापसी की चर्चा के बीच सामने आया Seema Haider का नया लुक
By Aajtak.in
13 August 2023
भारत आई सीमा हैदर का पाकिस्तान जाने का फ्लाइट का टिकट बुक हो चुका है.
ये टिकट मेरठ के सपा नेता अभिषेक सोम ने कराया है. उन्होंने इसकी तस्वीर भी शेयर की है.
दरअसल, वो सीमा हैदर पर फिल्म बनाने का विरोध कर रहे हैं.
इसी को लेकर उन्होंने फिल्म डायरेक्टर अमित जानी और सीमा हैदर का टिकट करवाया है.
हालांकि, सीमा को पाकिस्तान भेजने का फैसला सरकार को करना है, क्योंकि इस मामले में जांच चल रही है.
इन सबके बीच सीमा का नया लुक सामने आया है. इसमें वो रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर तिरंगा फहराती नजर आ रही हैं.
रविवार को सचिन के घर उनके और सीमा के वकील एपी सिंह पहुंचे. उनके साथ सीमा और सचिन ने तिरंगा झंडा फहराया.
एपी सिंह ने कहा कि मुमकिन हुआ तो सचिन और सीमा सनी देओल की फिल्म गदर-2 भी देखेंगे.
ये भी देखें
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
कुल्लू में बाढ़-बारिश में सब तबाह, हवा में झूल रहा घर, Photos
दिल्ली-जयपुर समेत इन राज्यों में होगी बारिश, देखें आज का मौसम
देश के इन राज्यों में लगातार बारिश, चेक करें आज का मौसम