पाकिस्तान वापसी की चर्चा के बीच सामने आया Seema Haider का नया लुक
By Aajtak.in
13 August 2023
भारत आई सीमा हैदर का पाकिस्तान जाने का फ्लाइट का टिकट बुक हो चुका है.
ये टिकट मेरठ के सपा नेता अभिषेक सोम ने कराया है. उन्होंने इसकी तस्वीर भी शेयर की है.
दरअसल, वो सीमा हैदर पर फिल्म बनाने का विरोध कर रहे हैं.
इसी को लेकर उन्होंने फिल्म डायरेक्टर अमित जानी और सीमा हैदर का टिकट करवाया है.
हालांकि, सीमा को पाकिस्तान भेजने का फैसला सरकार को करना है, क्योंकि इस मामले में जांच चल रही है.
इन सबके बीच सीमा का नया लुक सामने आया है. इसमें वो रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर तिरंगा फहराती नजर आ रही हैं.
रविवार को सचिन के घर उनके और सीमा के वकील एपी सिंह पहुंचे. उनके साथ सीमा और सचिन ने तिरंगा झंडा फहराया.
एपी सिंह ने कहा कि मुमकिन हुआ तो सचिन और सीमा सनी देओल की फिल्म गदर-2 भी देखेंगे.
ये भी देखें
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
दिल्ली से ज्यादा गर्म अहमदाबाद, जानें कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 29 Apr 2025
दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, इन शहरों में बारिश के आसार