गुलाम हैदर करने जा रहा था तीसरी शादी? अब सामने आया ये बयान

17 Sep 2023

पाकिस्तानी सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर की तीसरी शादी की चर्चा के बीच अब एक नया वीडियो सामने आया है.

गुलाम हैदर ने कहा कि फिलहाल उनका तीसरी शादी करने का कोई इरादा नहीं है. पाकिस्तानी यूट्यूबर मोहसिन के चैनल के जरिए उन्होंने ये बात कही.

सऊदी से गुलाम हैदर ने कहा कि मैं अपने बच्चों को जब तक वापस अपने पास नहीं ले आता, तब तक तीसरी शादी के बारे में सोच भी नहीं सकता.

उन्होंने कहा कि लोग मेरी फोटो को एडिट करके शादी के वीडियो बना रहे हैं और उन्हें वायरल कर रहे हैं. जो कि बिल्कुल गलत है.

गुलाम हैदर ने कहा कि मैं इस समय सिर्फ अपने बच्चों के बारे में सोच रहा हूं. मेरा तीसरी शादी करने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है.

सीमा के पति ने कहा कि मैं जल्द ही भारत आऊंगा और अपने बच्चों को वापस लेकर जाऊंगा. साथ ही सीमा को भी सजा दिलवाऊंगाा.

हाल ही में गुलाम ने सीमा को लेकर कुछ खुलासे भी किए थे. उन्होंने बताया कि सीमा को भारत भेजने में किसका हाथ है.

गुलाम ने कहा कि बेशक सीमा कितने दावे कर ले कि वह अकेले पाकिस्तान से भारत गई है. लेकिन वो ये सब झूठ कह रही है. गुलाम ने बताया कि सीमा को भारत भेजने में उसी के घर वालों का हाथ है.

गुलाम ने कहा कि मुझे ये भी पता है कि घर के किस मेंबर के साथ वो कॉन्टेक्ट में है. लेकिन मैं समय आने पर इसका खुलासा करूंगा.