सचिन और सीमा का रोमांस, कैमरे के सामने किया Kiss
03 Sep 2023
पाकिस्तानी सीमा और सचिन मीणा की लव स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ है. दोनों खुलेआम प्यार का इजहार करते दिखाई देते हैं.
इसी बीच एक न्यूज चैनल ने जब दोनों से इंटरव्यू लिया तो वे कैमरे पर रोमांटिक होते दिखे. जिसकी तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
दरअसल, सचिन और सीमा से द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में जाने की बात पर सवाल किया जा रहा था. तभी सचिन ऑन कैमरा की सीमा को किस करने लगा.
लेकिन सीमा ने तुरंत सचिन को धीरे से धक्का देते हुए अपने पास से हटा दिया. सचिन को अपने पास से हटाते ही वह शर्माते हुए मुस्कुराने लगी.
फिर भी सचिन ने उसे कैमरे के सामने फ्लाइंग किस तो कर ही दी. इसके बाद दोनों ही साथ में मुस्कुराने लगे.
बता दें, सीमा हैदर और सचिन मीणा के द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में जाने की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थीं.
लेकिन सीमा ने इन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. सीमा ने कहा कि अगर भविष्य में ऐसी कोई संभावना बनती है तो वह जरूर बताएगी.
वहीं, सचिन-सीमा की प्रेम कहानी पर 'कराची टू नोएडा' नाम से फिल्म बन रही है. फिल्म का थीम सॉन्ग 'चल पड़े हैं हम' रिलीज होने के बाद धूम मचा रहा है.
जानी फायरफॉक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी इस फिल्म को बना रहे हैं. यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी.
ये भी देखें
Weather Forecast Tomorrow 03 May 2025 | दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट
दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, जानें अपने शहर का हाल
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025