गुलाम हैदर के 5 सवाल, जिससे सचिन की सीमा पर गहराया शक
21 Aug 2023
सीमा हैदर के पति गुलाम का सऊदी अरब से एक वीडियो सामने आया है. गुलाम ने सीमा को लेकर कई ऐसी बातें कही हैं जिससे उस पर शक गहराता जा रहा है.
गुलाम का कहना है कि सीमा जो इतना कैश लेकर भारत गई है वो कहां है. सीमा ने 20 लाख में घर बेचा था. उसने भी सीमा को 3 लाख रुपये कैश भेजा था. तो आखिर इतने रुपये उसने कहां रखे.
इसी के साथ गुलाम ने कहा कि कोई भी शख्स आसानी से अवैध तरीके से दूसरे देश नहीं जा सकता. सीमा बेशक कह रही है कि वो खुद भारत पहुंची है. लेकिन जरूर उसकी किसी ने मदद की होगी.
सीमा के पति गुलाम ने सचिन को लेकर भी कुछ बातें कहीं. कहा कि सचिन भी अकेले सीमा को पाकिस्तान से भारत नहीं ला सकता है. उसका साथ जरूर किसी ने दिया है.
गुलाम बोला कि कैसे कोई मुसलमान महिला हिंदू रीति रिवाज के बारे में इतना कुछ जान सकती है. इतनी जल्दी हिंदू संस्कृति में ढल सकती है. ये सब झूठ है. सचिन के अलावा कोई है जो उसे गाइड कर रहा होगा.
गुलाम ने कहा कि पाकिस्तान में आधार कार्ड नहीं बनता है, तो कौन सीमा को आधार कार्ड देने पाकिस्तान आया.
उसने कहा कि अगर सचिन दोबारा नेपाल आया ही नहीं तो किसने सीमा को आधार कार्ड पाकिस्तान या नेपाल में दिया.
गुलाम ने यह सब बातें पाकिस्तानी यूट्यूबर मोहसिन के चैनल पर कहीं. उसने बताया कि कोई इतना कैश लेकर भारत में अवैध तरीके से कैसे एंट्री कर सकता है?
उसने कहा कि क्या भारत में एंट्री करना इतना आसान है? वहां की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है कि सीमा अवैध तरीके से चार बच्चों को लेकर आसानी से भारत में घुस गई?
गुलाम ने कहा कि भारत सरकार को सीमा की बातों में बिल्कुल भी नहीं आना चाहिए. उससे कड़ी पूछताछ की जानी चाहिए. क्योंकि वो झूठ बोल रही है.