ओंकारेश्वर में नर्मदा का रौद्र रूप! बाढ़ ने दिए न भूल पाने वाले जख्म
Report- Jai Nagda
18 September 2023
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा ने अपना रौद्र रूप दिखाया, जिससे भीषण तबाही मची.
नर्मदा घाट के किनारे की दुकानें ही नहीं डूबी बल्कि बाजार में भी पानी घुस गया. इससे बहुत नुकसान हुआ है.
बारिश थमने के बाद नर्मदा का रौद्र रूप तो शांत हुआ है. मगर, यहां के लोगों की आंखों में आंसू के साथ ही गुस्सा भरा हुआ है.
लोगों का आरोप है कि प्रशासन की हठधर्मिता और गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव की वजह से तबाही हुई.
आरोप है कि यहां डैम को इसलिए भरा गया. इसकी वजह ये थी कि सीएम के कार्यक्रम के लिए ओंकार पर्वत पर वाहन से जाने के लिए बनाई गई पुलिया पर पानी न आ सके.
इसकी वजह से ही ओंकारेश्वर मुख्य मंदिर के प्रवेश द्वार के पहले का पूरा बाजार डूब गया.
दुकानों में पानी भर गया. जो कुछ भी दुकान में रखा था वो नदी में बह गया.
अब बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन कोई पढ़ने-सुनने वाला नहीं है.
अधिकारी और कर्मचारी सर्वे के लिए आ रहे हैं तो उन्हें गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी देखें
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025