08 November 2024
credit: instagran@kishordas5038
अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी डरा देते हैं.
हाल में एक ट्रेन के गेट पर स्टंट करते एक बुजुर्ग का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है.
ये वीडियो डरा देने वाला है क्योंकि ये सीधे- सीधे जानलेवा है.
शख्स तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन के बाहर इस तरह लटका है कि एक पेड़ या खंभे से उसकी दर्दनाक मौत हो सकती है.
वीडियो इसी स्टंटबाजी के चलते वायरल है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.
हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन काफी चर्चा में है.