महंगे टमाटर पर गजब का ऑफर... टैटू बनवाने पर 1 KG Tomato मुफ्त
By रोशन जयसवाल
18 July 2023
इन दिनों टमाटर की बढ़ी कीमतों के बीच कई हैरान कर देने वाले किस्से भी सामने आ रहे हैं.
इसी कड़ी में यूपी के वाराणसी में एक टैटू शॉप में टैटू बनवाने वालों को दुकानदार मुफ्त में एक किलो टमाटर दे रहा है.
सिगरा इलाके में एक टैटू शॉप में इस ऑफर का लाभ लेने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
कहा जाता है कि सावन के महीने में लोग टैटू ज्यादा बनवाने जाते हैं.
इस वजह से दुकानदार ने भी विशेष ऑफर रख दिया है.
टमाटर के दाम बढ़ने की वजह से इस ऑफर का फायदा उठाने में महिलाएं पीछे नहीं हैं.
एक महिला ने बताया कि वो इस ऑफर का फायदा उठाने टैटू शॉप पर आई है.
टैटू शॉप के संचालक ने बताया कि सावन माह में टैटू बनवाने वालों का उत्साह रहता है.
दूसरी तरफ टमाटर के दाम काफी बढ़े हुए हैं. इसलिए उसने ऐसा ऑफर निकाला है.
ये भी देखें
दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, जानें अपने शहर का हाल
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025