प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (28 मई 2023) को देश को नए संसद भवन का तोहफा दे रहे हैं.
parliament house video
parliament house video
3 साल में तैयार हुआ यह भवन आम नहीं है. इसमें एक से बढ़कर एक हाईटेक सुविधाएं हैं.
नया संसद भवन कुल 64,500 वर्ग मीटर एरिया में बना है. यह इमारत 4 मंजिला है. नए संसद भवन को बनाने में कुल 971 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
इसमें एंट्री के 6 रास्ते बनाए गए हैं. एक एंट्रेंस पीएम और प्रेसिडेंट के लिए है. एक लोकसभा के स्पीकर, एक राज्य सभा के चेयरमैन, सांसदों के प्रवेश के लिए एंट्रेंस-1 और पब्लिक के लि एंट्रेंस-2 है.
नए संसद भवन में कुल 120 ऑफिस हैं, जिसमें कमिटी रूम, मिनिस्ट्री आफ पार्लियामेंट्री अफेयर्स के आफिस, लोक सभा सेक्रेट्रिएट, राज्य सभा सेक्रेट्रिएट, पीएम ऑफिस है.
लोकसभा चैंबर 3015 वर्ग मीटर एरिया में बना होगा. इसमें 543 सीट की जगह 888 सीट होगी. यह मयूर थीम पर बना हुआ है.
नई संसद में सीसीटीवी कैमरे से लेकर आई कार्ड तक हर चीज को आधुनिक बनाया गया है. इसको लेकर संसद के अधिकारियों की टीम ने कई देशों का दौरा भी किया.
फर्श पर लगी कालीन यूपी के मिर्जापुर की है बांस की लकड़ी अगरतला की है. अशोक चक्र इंदौर से लाया गया है.
parliament house video
parliament house video