MITHILES33

2 लाख वाले 'IPS' मिथिलेश की नई गर्लफ्रेंड ने कहा, 'पहले को कर दिया डिलीट' 

AT SVG latest 1
ddffdfd

बिहार के जमुई में दो लाख देकर फर्जी IPS बना मिथिलेश मांझी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.

MITHILESENEW

नकली वर्दी में मिथिलेश मांझी का वीडियो वायरल होने के बाद अब उसे नई गर्लफ्रेंड भी मिल गई है.

ips mithiles 3

मिथिलेश और उसकी गर्लफ्रेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में मिथिलेश को वो अपना नया प्यार बता रही है और कह रही है, मेरा जानू, मेरा आईपीएस है.

UzFYNUZC8g1k5uqo

UzFYNUZC8g1k5uqo

ips23

बता दें कि मिथिलेश ने दावा किया था कि मनोज नाम के शख्स ने उससे दो लाख रुपये लेकर उसे 'IPS'बना दिया.

MITHILESH55

इसके बाद मिथिलेश को वर्दी और नकली बंदूक देकर उस शख्स ने कहा, जा आज से तू आईपीएस है.

mithles 10

मिथिलेश जब आईपीएस की नकली वर्दी पहनकर घूम रहा था उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. हालांकि बाद में उसे थाने से छोड़ दिया गया था.