बिहार के जमुई में दो लाख देकर फर्जी IPS बना मिथिलेश मांझी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.
नकली वर्दी में मिथिलेश मांझी का वीडियो वायरल होने के बाद अब उसे नई गर्लफ्रेंड भी मिल गई है.
मिथिलेश और उसकी गर्लफ्रेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में मिथिलेश को वो अपना नया प्यार बता रही है और कह रही है, मेरा जानू, मेरा आईपीएस है.
UzFYNUZC8g1k5uqo
UzFYNUZC8g1k5uqo
बता दें कि मिथिलेश ने दावा किया था कि मनोज नाम के शख्स ने उससे दो लाख रुपये लेकर उसे 'IPS'बना दिया.
इसके बाद मिथिलेश को वर्दी और नकली बंदूक देकर उस शख्स ने कहा, जा आज से तू आईपीएस है.
मिथिलेश जब आईपीएस की नकली वर्दी पहनकर घूम रहा था उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. हालांकि बाद में उसे थाने से छोड़ दिया गया था.