बदल रहा बाढ़ का नक्शा! मॉनसून में पहले डूब जाते थे बिहार-यूपी, अब इन राज्यों में 'जलप्रलय'

10 Sep 2024

बिहार और यूपी के पास ही अब बारिश में डूबने का खिताब नहीं है. अब राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र,  आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भी इस सूची में जुड़ गए हैं.

रेगिस्तान के लिए मशहूर राजस्थान भी बाढ़ग्रस्त हो रहा है. क्या भारत का फ्लड मैप बदल रहा है, अगर ऐसा है तो क्यों?

इसकी वजह कोई और नहीं हम-आप और हमारी वजह से बदला रहा जलवायु है. जानिए कैसे... 

राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जिस तरह की बारिश हुई. बाढ़ आई. उससे साफ तौर पर दिख रहा है कि भारत में बाढ़ का नक्शा बदल रहा है. 

क्योंकि पहले नक्शे में सिर्फ यूपी, बिहार, उत्तर पूर्वी राज्यों में बाढ़ का खतरा दिखता है. अब 'शहरी जलप्रलय' की सीमाएं बढ़ रही है. सरकार को नया नक्शा बनाने की जरूरत है. 

पूरे देश में बारिश का मौसम बदल चुका है. अनुमान है कि इस बार मॉनसून भी देरी से जाएगा. वजह है बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के ऊपर बनने वाले चक्रवात, डिप्रेशन और लो प्रेशर एरिया. 

अभी तो नया पैटर्न आ गया है तूफान का. वो बनता है जमीन पर. फिर खिसक कर चला जाता है समंदर में. उसके बाद उसकी ताकत और बढ़ जाती है.