अब इश्क में संगीता ने पार की सीमा, देश छोड़कर आई भारत लेकिन...

By Aajtak.in

21 August 2023

बिहार (Bihar) के दरभंगा में सीमा हैदर (Seema Haider) जैसी लव स्टोरी सुर्खियों में है.

मगर, इस कहानी में प्रेमी गोविंद शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है. 

जिसके प्यार में नेपाल की रहने वाली संगीता ने अपने पति को तलाक दे दिया. 

इसके बाद उसने गोविंद से शादी कर ली. मगर, उसे नहीं पता था कि गोविंद शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. 

गोविंद उसे काफी समय से इग्नोर कर रहा था. इस वजह से संगीता उसके घर पहुंची तो होश उड़ गए. 

पता चला जिस गोविंद ने उससे शादी की है वो तो पहले से शादीशुदा है. 

इसके बाद घर में काफी हंगामा हुआ और गोविंद ने संगीता के साथ ही पहली पत्नी को भी घर से निकाल दिया.

लव ट्रायंगल के इस अनोखे मामले की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.