क्या दबाब में नेहा राठौर के पति को Drishti की नौकरी से निकाला, ये है सच्चाई
By Aajtak.in
March 21, 2023
'यूपी में का बा'गाने के बाद सिंगर नेहा
सिंह राठौर की मुसीबतें बढ़ गई थीं.
इस गाने के बाद उनके खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किया गया था.
सोशल मीडिया पर दावा किया
गया था कि सरकार के दबाव
में नेहा के पति की नौकरी गई थी.
नेहा के पति हिमांशु सिंह IAS कोचिंग सेंटर 'दृष्टि' में बतौर शिक्षक जुड़े हुए थे.
'दृष्टि' के संस्थापक डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने किसी दबाव को
सिरे से खारिज कर दिया.
'दृष्टि' के संस्थापक डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने टाइमिंग को
महज एक संयोग बताया.
डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने कहा दृष्टि पर सरकार ने कोई दबाव नहीं बनाया था.
विकास दिव्यकीर्ति ने कहा
संस्थान से निकाला जाना
किसी एक व्यक्ति का फैसला नहीं.
ये भी देखें
हर्षा रिछारिया को मुस्लिम युवक ने भेजा मैरिज प्रपोजल, मिला ये जवाब
देशभर में आज कहां-कहां होगी बारिश...? चेक करें यहां | Weather Forecast, Temperature Today 05 May 2025
भोपाल की हवा सबसे शुद्ध! जानें दिल्ली-NCR समेत अपने शहर का AQI
दिल्ली-नोएडा की हवा खराब... आपके शहर में इतना है वायु प्रदूषण