neeraj chopra02
AT SVG latest 1

DGP के घर पहुंचे नीरज चोपड़ा, साथ ले गए शुद्ध देसी घी

neeraj chopra03

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा दिवाली से पहले उत्तराखंड पहुंचे. राजधानी देहरादून में गोल्डन बॉय नीरज ने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की

neeraj chopra01

डीजीपी अशोक कुमार के आवास पर उनके परिवार के साथ नीरज चोपड़ा ने काफी समय बिताया. पारिवारिक संबंधों के चलते भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज पहले भी सीनियर IPS अधिकारी के घर आ चुके हैं

neeraj chopra02

किसी के घर खाली हाथ न जाने की परंपरा को निभाते हुए नीरज चोपड़ा भी अपने साथ डीजीपी के लिए शुद्ध घी लेकर पहुंचे. जिसे नीरज के हरियाणा स्थित खंडरा गांव में भैंस के दूध से बनाया गया था

उत्तराखंड पुलिस के मुखिया अशोक कुमार ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की. DGP ने लिखा, बहुत दिनों बाद अपनी ट्रेनिंग से ब्रेक लेकर दिवाली मनाने अपने गांव आए हैं

डीजीपी ने आगे लिखा, इसी ब्रेक के दौरान नीरज हमारे घर देहरादून भी आए और हमारे साथ कुछ यादगार पारिवारिक पल बिताए. नीरज अपने साथ गांव से घी भी लाए. 

गांव से आए घी ने हमारी दिवाली को और भी मीठा बना दिया है! बहुत कम समय में ही उनके बहुत सारे फैन भी उनसे मिलने चले आए. नीरज को मैंने अपनी बुक 'साइबर एनकाउन्टर्स' की एक प्रति भी भेंट की. 

डीजीपी के घर नीरज चोपड़ा के आने की खबर सुनकर तमाम फैन्स भी आए. इस दौरान वर्ल्ड फेमस एथलीट ने युवाओं को अपनी फिटनेस से जुड़ी बातें बताईं और ट्रेनिंग से जुड़ी तमाम दिलचस्प जानकारियां भी बताईं.