'कितनी क्यूट हैं Miss India दीदी', नंदिनी को देख बोले बच्चे
By Aajtak.in
03 May
, 2023
राजस्थान के कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता है.
खिताब जीतने के बाद पहली बार नंदिनी अपने घर पहुंची.
कोटा पहुंचने पर नंदिनी का जगह-जगह स्वागत किया गया और रोड शो निकाला गया. उनकी सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा गया.
कोटा पहुंचने पर नंदिनी माला रोड स्थित अपने स्कूल सेंट पॉल गईं, इस दौरान उन्हें देखने के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
नंदिनी हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2023 चुनी गई हैं.
नंदिनी की इच्छा बॉलीवुड में काम करने की है.
नंदिनी का कहना है कि अगर उन्हें चांस मिलता तो वह बॉलिवुड में काम जरूर करेंगी.
नंदिनी गुप्ता.
ये भी देखें
भोपाल में सबसे शुद्ध हवा! जानें दिल्ली-NCR समेत अपने शहर का AQI
दिल्ली-नोएडा की हवा खराब... आपके शहर में इतना है वायु प्रदूषण
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में आज बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Today 01 May 2025