Metro में फैशन शो, चलती ट्रेन में ही किया रैंपवॉक
28 Aug 2023
रिपोर्ट: योगेश पाण्डेय
महाराष्ट्र की नागपुर मेट्रो में फैशन शो का आयोजन किया गया. यह आयोजन चलती मेट्रो ट्रेन के अंदर किया गया.
नागपुर मेट्रो रविवार के दिन खचाखच भरी होती है. इसलिए इसी दिन को फैशन शो के लिए चुना गया.
खास बात ये रही कि इस फैशन शो में 2 साल से लेकर 50 वर्ष तक के लोग शामिल हुए और अलग अलग परिधान पहन कर कैटवॉक किया.
इस शो के लिए ड्रेस बनाने वाले लोग अलग थे. जबकि, कैटवॉक करने वाले लोग अलग. शो देखने वालों ने इसे खूब एंजॉय किया.
हालांकि, यात्री पहले तो हैरान रह गए. क्योंकि मेट्रो में इस तरह का फैशन शो पहली बार आयोजित किया गया था.
लोगों ने शो के दौरान जमकर तालियां बजाईं. बता दें, नागपुर मेट्रो "सेलिब्रेशन ऑन व्हील" नाम से एक योजना चलाती है.
इसके तहत लोग कुछ रुपए देकर मेट्रो के अंदर बर्थडे, इंगेजमेंट या फैशन शो आयोजित कर सकते हैं.
ये भी देखें
Weather Forecast Tomorrow 03 May 2025 | दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI