बारिश से बदहाल नागपुर, घरों में घुसा पानी, दरिया बनीं सड़कें, देखें वीडियो

 23 Sep 2023

By: Aajtak.in

नागपुर में रात भर हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त्-व्यस्त हो गया है. रात को करीबन 106 मिमी. बारिश दर्ज की गई है.

अचानक रात को हुई बारिश से हर जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सड़कों से लेकर लोगों के घरों में पानी घुस गया है.

भारी बारिश की वजह से नागपुर के मोर भवन बस डिपो में बसे डूब गई हैं जिसको देखते हुए महानगरपालिका की तरफ से बचाव कार्य किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करके नागपुर महानगरपालिका के कमिश्नर नागपुर के पुलिस कमिश्नर एवं नागपुर के जिलाधीश को दिशा निर्देश दिया है जो लोग फंसे हैं उनका राहत कार्य जल्द से जल्द शुरू करें.

अंबाझरी तालाब ओव्हर फ्लो होने से निचली बस्तियों में पानी भर गया है प्रशासन से तुरंत SDRF की टीम डेप्लॉय कर दी हैं..

नागपुर गोरेवाड़ा तालाब के दो गेट खोल दिए गए हैं, अंबाजरी लेक ओवरफ्लो हो रहा है. स्थिति को देखते हुए स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है.