गुफा में ध्यान... क्या था मकसद? रहस्यमयी रूसी महिला की कहानी

17 July 2025

By Aajta.in

(Photo- ITG/SagayRaj)

बीते दिनों कर्नाटक के गोकर्ण में स्थित जंगल में एक रशियन महिला मिली. जो एक खतरनाक गुफा में अपनी दो बच्चियों के साथ रह रही थी.

(Photo- ITG/SagayRaj)

इस पूरी कहानी का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने गश्त के दौरान देखा कि गुफा के पास एक बच्ची है.

(Photo- Screengrab)

पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो वहां गुफा में एक विदेशी महिला थी, उसकी दो बेटियां उसके साथ थीं.

(Photo- Screengrab)

पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि महिला रूस की रहने वाली है, उसका नाम नीना उर्फ मोही है, जिसका वीजा साल 2017 में खत्म हो गया था.

(Photo- Screengrab)

रशियन महिला नीना कर्नाटक की जिस गुफा में लंबे समय से रह रही थी, वह भूस्खलन और जहरीले जानवरों के खतरे के बीच है. ऐसे में यहां सर्वाइव करना बेहद मुश्किल है.

(Photo- Screengrab)

महिला और उसके बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक स्वयंसेवी संस्था के आश्रम में रखा गया है.

(Photo- Screengrab)

पूछताछ में महिला ने बताया कि वह भगवान की साधना और ध्यान करने गुफा में गई थी, पर असल मकसद अब भी रहस्य बना हुआ है.

(Photo- Screengrab)

रूसी महिला नीना और उसकी दोनों बेटियों को अब वापस रूस भेजने की तैयारी चल रही है.

(Photo- Screengrab)

डॉर गोल्डस्टीन नाम का इजरायली शख्स नीना की दोनों बेटियों का पिता है. डार गोल्डस्टीन ने कहा कि मेरी बेटियों को रूस भेजा गया तो मैं उनसे कभी नहीं मिल पाऊंगा. 

(Photo- Screengrab)