यूपी के इस शहर में तीन दिन नहीं मिलेंगे मटन और चिकन
By Sandeep Saini
February, 07, 2023
मुजफ्फरनगर में 3 दिन के लिए कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली मीट की दुकानों को बंद करा दिया गया है.
जिला प्रशासन ने यह चेतावनी भी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले मीट व्यापारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन के निर्देश पर 3 दिन के लिए कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी मीट की दुकानों को पूरी तरह से बंद करवा दिया गया.
इस मौके पर मीट कारोबारियों और नॉन वेजीटेरियन होटल एवं रेस्टोरेंट्स बंद कराने के लिए कहा गया है.
आदेश ना मानने वाले व्यापारियों की दुकान का लाइसेंस भी निरस्त करने की चेतावनी दी गई है.
ये भी देखें
मुंबई-पटना में आज बारिश की संभावना, देखें अपने शहर का मौसम | 20 May 2025
नोएडा में सबसे ज्यादा प्रदूषण, AQI 999, दिल्ली समेत जानें अपने शहर का हाल | 20 May 2025
कल दिल्ली-जम्मू का तापमान 42 डिग्री, यहां जानें देशभर का मौसम | 20 May 2025
Youtuber Jyoti : ऐसे थे ज्योति के जलवे, जी रही थी आलीशान जिंदगी