हर्षा रिछारिया को मुस्लिम युवक ने भेजा मैरिज प्रपोजल, मिला ये जवाब

5 May 2025

By Aajtak.in

प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुईं ग्लैमरस गर्ल हर्षा रिछारिया को एक मुस्लिम युवक ने ईमेल के जरिए शादी का प्रस्ताव भेजा.

Photos: File

युवक ने अपना नाम 'असलम पठान' बताया और हर्षा को भेजे मेल में लिखा कि आपसे ही शादी करनी है, बोलो तो भोपाल आ जाऊं, कल ही शादी कर लूं.

Photos: File

30 साल की हर्षा रिछारिया ने इस ईमेल का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया और उसे करारा जवाब भी दिया.

Photos: File

युवक के द्वारा भेजे गए ईमेल को लेकर हर्षा ने लिखा कि इस बंदे की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी कि ये मेल भेजने की जुर्रत की.

Photos: File

हर्षा ने युवक को जवाब देते हुए कहा कि क्या तुम्हें लगता है कि हिंदू शेरों को छोड़कर हमें सुअर पसंद आएंगे?

Photos: File

उन्होंने आगे लिखा है कि अगर मैं आज हिंदू हूं तो इसका मतलब मेरे दादा-परदादा ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, और अब मैं खड़ी हूं.

Photos: File

हर्षा ने असलम को निशाने पर लेते हुए लिखा है कि तुम न अपनी मां के सगे हो, न बहनों-बेटियों के, तो किसी और के क्या बनोगे?

Photos: File

इस जवाब के साथ उन्होंने ‘हर हर महादेव’ का नारा भी लिखा. मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन हर्षा ने अब तक किसी भी थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Photos: File

झांसी में जन्मी और भोपाल में रहने वाली हर्षा निरंजनी अखाड़े की शिष्या हैं. वे महाकुंभ में अपने अंदाज के कारण सुर्खियों में रही थीं.

Photos: File