'दृश्यम' से मिलती-जुलती मर्डर मिस्ट्री, डॉक्टर को मिली उम्रकैद
By Yogitara Dusre
मध्य प्रदेश के सतना डेंटल क्लीनिक में काम करने वाली नर्स की हत्या के आरोप में डॉक्टर को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.
न्यायाधीश यतीन्द्र कुमार गुरु की अदालत ने हत्यारे आशुतोष त्रिपाठी पर 2 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.
मृतिका की मां ने 1 फरवरी 2021 को अपनी 23 वर्षीया बेटी भानू केवट की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
जांच के दौरान पुलिस ने नर्स और डॉक्टर के मोबाइल रिकॉर्ड खंगाला. फिर 20 फरवरी 2021 को डॉ. आशुतोष त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि 14 दिसंबर 2021 की शाम 7 बजे क्लीनिक में ही उसने भानू का गला घोटकर हत्या की थी.
15 दिसंबर की रात शव को क्लीनिक के पास एक सूनी गली में कुत्ते की लाश के साथ दफनाया था.
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 58 दिन बाद भानू का शव निकाला और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया.
डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद डेंटल सर्जन आशुतोष त्रिपाठी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उम्रकैद की सजा सुनाई गई.
ये भी देखें
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
दिल्ली से ज्यादा गर्म अहमदाबाद, जानें कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 29 Apr 2025
पटना में बारिश, लखनऊ में छाए रहेंगे बादल, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम