अखिलेश ने गंगा में प्रवाहित की मुलायम की अस्थियां, पूरा परिवार था मौजूद
सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने दिवंगत पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे.
अखिलेश निजी विमान से पत्नी डिंपल, चाचा शिवपाल यादव सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ हरिद्वार गए.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को निधन हो गया था. सैफई में उनका अंतिम संस्कार हुआ था.
अखिलेश सैफई से निजी विमान से हरिद्वार के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वो हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर पहुंचे.
अखिलेश के पहुंचने के बाद धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए. अखिलेश ने 17 अक्टूबर को करीब 2 बजे पिता की अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं.
अखिलेश की आंखें कई बार नम हुईं. अस्थि विसर्जन के बाद अखिलेश और परिवार के सदस्यों ने गंगा में स्नान किया.
मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक भी मौजूद थे. कुछ धार्मिक क्रियाओं में आखिलेश ने प्रतीक को भी शामिल कराया.
अखिलेश से मिलने के लिए समर्थकों की काफी भीड़ मौजूद थी. अस्थि विसर्जन के दौरान अखिलेश के साथ उनके भाई प्रतीक यादव भी मौजूद थे.
कर्मकांड के दौरान भी बड़ी संख्या में सपा समर्थक भी मौजूद थे. उन्होंने 'मुलायम सिंह अमर रहें' के नारे भी लगाए.
बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था.