25 Oct 2024
रिपोर्टः ब्रिजेश दोशी
बनासकांठा में चेक पोस्ट पर करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं. यहां मावल चेक पोस्ट पर दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे दो युवकों के पास बड़ी रकम मिली.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 करोड़ 1 लाख रुपये जब्त किए, जो कार की सीट के नीचे छुपाए गए थे.
जब कार की तलाशी ली गई तो इस दौरान पुलिस को 500 रुपये के नोटों की गड्डियां बरामद हुईं.
इस दौरान चालक से पुलिस ने पूछताछ की. संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस को संदेह हुआ और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे इतनी बड़ी रकम कहां ले जा रहे थे.
कैश इतना ज्यादा था कि उसकी गिनती के लिए पुलिस को नोट गिनने वाली मशीनें मंगवानी पड़ीं.
सीमावर्ती राजस्थान की मावल पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
गुजरात में बनासकांठा की वाव विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, इसको लेकर पुलिस सुरक्षा सख्त है.
उप चुनाव में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से ठीक पहले इतनी बड़ी राशि पकड़ी गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, यह पता लगाया जा रहा है कि नकदी का स्रोत और उद्देश्य क्या था.