ऐसा सीन मुश्किल से...
भालू की पीठ पर बैठे बच्चे को देखकर बोले लोग
ऐसा सीन मुश्किल से...
भालू की पीठ पर बैठे बच्चे को देखकर बोले लोग
By: aajtak.in
वैसे तो भालू की झलक बड़ी मुश्किल से ही मिल पाती है. मगर, राजस्थान के माउंट आबू में इनका दीदार होना आम बात है.
यहां अक्सर भालुओं की मूवमेंट दिख जाती है. इसी कड़ी में एक मादा भालू कैमरे में कैद हुई है.
वो माउंट आबू के अधर देवी मंदिर के पास सड़क पर अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर घूमती दिखी.
इस पल को देखकर लोग काफी उत्साहित नजर आए. किसी ने इसे कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया.
पशु प्रेमी इस वीडियो में कैद हुई मां की ममता की काफी सराहना कर रहे हैं.
लोगों का कहना है ऐसा खूबसूरत दृश्य (Scene) मुश्किल से ही देखने को मिलता है.
ये भी देखें
भोपाल की हवा सबसे शुद्ध! जानें दिल्ली-NCR समेत अपने शहर का AQI
Weather Forecast Tomorrow 03 May 2025 | दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025