समय से पहले आया मॉनसून, तो क्या इस साल ज्यादा होगी बारिश

23 June 2025

साल 2025 मॉनसून के लिहाज से बेहतर नजर आ रहा है. इस बार भारत की जमीन पर मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दी है.

इस साल मॉनसून 24 मई को केरल पहुंच गया, जिसकी सामान्य तारीख 1 जून है. दिल्ली में भी 30 जून की सामान्य तारीख के बजाय 24 जून तक मॉनसून की दस्तक का अनुमान है.

तो क्या इस साल बारिश भी ज्यादा होने वाली है? इस पर मौसम विभाग मई में कुछ संभावनाएं जताईं थीं.

आईएमडी ने कहा था कि भारत में जून से सितंबर के मॉनसून सीजन के दौरान 87 सेमी की 106 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. इस औसत के 96 से 104 प्रतिशत के बीच बारिश को 'सामान्य' माना जाता है. 

हालांकि लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के निकटवर्ती भागों, पूर्वोत्तर तथा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. 

वहीं, पंजाब, हरियाणा, केरल और तमिलनाडु के कुछ अलग-अलग क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है.