राजस्थान में शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तरासने के लिए 'मिस राजस्थान 2023' का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए बीते दिनों ग्रैंड ऑडिशन हुए.
राजस्थान के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट के 25वें संस्करण में लास्ट ऑडिशन जयपुर के ग्रैंड उनियारा में हुए. इसमें तमाम कंटेंस्टेंट मिस राजस्थान बनने के लिए पहुंचीं.
प्रदेशभर से पहुंची लड़कियों के साथ उनके परिजन भी थे, जिन्होंने उनका हौसला बढ़ाया. किसी लड़की की मां उसे सपोर्ट करती नजर आईं तो किसी के पिता तो कोई लड़की अपनी बहन के सपोर्ट से यहां पहुंची थी.
रैम्प पर पहुंचने से पहले ग्रामीण अंचल की लड़कियां कहतीं नजर आई कि 'मैं भी कर सकती हूं, मैं क्यों नहीं कर सकती. गांव से निकलकर यहां तक पहुंची हूं और अब राजस्थान का नाम रोशन करूंगी.'
हाई म्यूजिक पर लड़कियों ने रैंप पर वॉक किया. आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया कि फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट के 25वें संस्करण में लास्ट ऑडिशन था.
ऑडिशन में राज्यभर से प्रतिभागी जयपुर पहुंचीं. यह दूसरा और आखिरी ऑडिशन था, जिसमें 5400 से ज्यादा गर्ल्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया और अपनी दावेदारी पेश की.
पैनलिस्ट निमिषा मिश्रा ने बताया कि इतने रजिस्ट्रेशन के बाद मिस राजस्थान ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, इसमें देश में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किसी भी ब्यूटी पेजेंट में होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया.
25वें संस्करण में इंटरव्यू राउंड में 60 गर्ल्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इन सभी गर्ल्स में से 28 फाइनलिस्ट को ग्रैंड फिनाले के लिए ग्रूम और मेकओवर किया जाएगा.
वहीं 6 अगस्त को बिरला ऑडिटोरियम में भव्य समारोह में मिस राजस्थान 2023 घोषित की जाएंगी.