रैंप पर बिखरा खूबसूरती का जलवा ‘मिस राजस्थान’ स्पर्धा में दिखा ग्लैमर
By Vishal Sharma
18 June 2023
राजस्थान के जयपुर में 'मिस राजस्थान' प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस सबसे बड़े प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान के इंटरव्यू राउंड की शुरुआत हो चुकी है.
दरअसल, गोपालगंज जिले की पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान चार लोग वहां वाहन से पहुंचे. उनके पास गैस सिलेंडर थे. ये सिलेंडर यूपी से लेकर पहुंचे थे.
जयपुर के एक निजी होटल में इस प्रतियोगिता के लिए इंटरव्यू राउंड हुए. इसमें प्रदेश के कोने-कोने से कंटेस्टेंट पहुंचीं.
प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचीं लड़कियों की आंखों में कुछ बनने के सपने लिए एक अलग ही कॉन्फिडेंस देखने लायक था.
रैंप पर हाई म्यूजिक पर रंग बिरंगी रौशनी के बीच मॉडल्स ने अपने आत्मविश्वास के साथ-साथ हुनर का परिचय दिया.
मॉडल्स ने जूरी को इंप्रेस कर अपने नंबर बढ़ाए. इसमें प्रदेश के ग्रामीण अंचल से पहुंचीं प्रतिभाओं के रैंप वॉक ने खूब तालियां बटोरीं.
आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया कि मिस राजस्थान के 25वें संस्करण के तहत 2023 के सीजन की थीम वूमेन एंपावरमेंट बेस्ट रखी गई है, जिसमें गर्ल्स को लाइफ चेंजिंग मोमेंट्स दिए जाएंगे.
आंखों में कुछ बनने के सपने लेकर जयपुर पहुंची मिस राजस्थान के अगले 3 दिन चलने वाले इंटरव्यू राउंड में सभी पार्टिसिपेंट में से टॉप 28 को सेलेक्ट किया जाएगा.
टॉप 28 गर्ल्स को फ्यूजन ग्रुप द्वारा 1 महीने की ग्रूमिंग ट्रेनिंग फ्री ऑफ कॉस्ट दी जाएगी, साथ ही प्री-इवेंट और इंडिया के टॉप ग्रूमर्स आकर उन्हें ट्रेंड करेंगे.
इंटरव्यू राऊंड के पहले दिन में जूरी पैनल में मिस राजस्थान की आयोजक निमिषा मिश्रा, मिस राजस्थान 2018 आंचल बोहरा, मिस राजस्थान 2022 तरुशी राय, रनअप प्रियन सैन, रिया जाखड़ ,संजना शर्मा, करण नागपाल ने अपनी भूमिका निभाई.