जम्मू-कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी हुई है.
बर्फबारी के बाद कश्मीर का नजारा और खूबसूरत हो चुका है.
भारतीय रेलवे ने बर्फ से ढके कश्मीर के रेलवे स्टेशनों की तस्वीरें शेयर की हैं.
वहीं, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बर्फ के बीच गुजरती ट्रेन का वीडियो शेयर किया.
Trains in kashmir, kashmir train video, indian railways, ashwini vaishnav, Jammu & Kashmir snowfall, trains Jammu & Kashmir
रेल मंत्रालय ने भी धरती के जन्नत से गुजरती ट्रेनों की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
सफेद बर्फ की चादर के बीच गुजरती ट्रेनों की ये तस्वीरें देखते ही बनती हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स को भी ये तस्वीरें बेहद पसंद आईं. ये फोटोज वायरल हो गए.
इससे पहले, रेलवे ने 5 जनवरी को बनिहाल से बडगाम रूट का एक वीडियो शेयर किया था.
Trains in kashmir, kashmir train video, indian railways, ashwini vaishnav, Jammu & Kashmir snowfall, trains Jammu & Kashmir
जम्मू-कश्मीर की ये तस्वीरें देख एकबारगी देख लगता है कि मानों ये स्विटजरलैंड की हों.