Byline: aajtak.in
रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. भारतीय रेलवे देश के हर हिस्से को एक दूसरे से जोड़ता है.
Representational Image
कई लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद कते हैं. रेलवे के कुछ रूट्स बेहद खूबसूरत हैं.
Representational Image
ऐसे ही एक रेलवे रूट का वीडियो रेल मंत्रालय ने शेयर किया है.
Credit: @RailMinIndia
5sw9ggmGfqPoi94x
5sw9ggmGfqPoi94x
रेलवे ने जो वीडियो शेयर किया है वो गाड़ी संख्या 16340 नागरकोइल-मुंबई एक्सप्रेस का है.
ये वीडियो उस वक्त का है जब गाड़ी संख्या 16340 अरलवैमोझी (कन्नियाकुमारी) में मुप्पंडल विंडफार्म से गुजर रही थी.
वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे ट्रेन पहाड़ों, इंद्रधनुष और पवनचक्कियों के बीच से होकर गुजर रही है.
5sw9ggmGfqPoi94x
5sw9ggmGfqPoi94x