03 Feb, 2023 By: Neeraj Choudhary

27 साल की DSP मेघा गोयल चर्चा में क्यों आईं ?

मेघा के ट्वीट की चर्चा 

राजस्थान पुलिस सेवा की अफसर और DSP मेघा गोयल अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं

रास नहीं आया ट्वीट 

राजस्थान पुलिस की महिला अधिकारी मेघा गोयल का ट्वीट कुछ यूजर्स को रास नहीं आया

उर्स का वीडियो शेयर किया 

DSP ने अपने इस ट्वीट में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स का वीडियो शेयर किया था 

उर्स मुबारक 

वीडियो के साथ मेघा ने लिखा, 'आईना ए अजमेर कुछ ऐसा अक्स दिखाता है, जर्रा जर्रा आशिक ए ख्वाजा नजर आता है. हर ख्वाजा के दीवाने को उर्स मुबारक.' 

भद्दे कमेंट 

बस, मेघा का ट्विटर पर किया गया पोस्ट कुछ यूजर्स को रास नहीं आया और उन्होंने कमेंट करने शुरू कर दिए 

दूसरे धर्म पर आपत्ति

यूजर्स का कहना था कि पुलिस अधिकारी ने दूसरे धर्म के उर्स की क्यों तस्वीर शेयर कर दी?

सपोर्ट में भी उतरे लोग

हालांकि, एक यूजर ने डीएसपी के समर्थन में कहा कि वह अजमेर में सिर्फ अपनी ड्यूटी निभा रही थीं

2021 बैच की अधिकारी

बता दें कि मेघा गोयल की उम्र सिर्फ 27 साल है. वह राजस्थान पुलिस सेवा की 2021 बैच की पुलिस अधिकारी हैं. 

ट्रॉल्स के निशाने पर

उर्स में ड्यूटी के दौरान क्लिक करवाए गए एक फोटो को ट्वीट करके मेघा ट्रॉल्स के निशाने पर आ गईं.