Aajtak.in
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शादी की इच्छा रखने वाली MBBS स्टूडेंट शिवरंजनी कलश यात्रा करते हुए एमपी के छतरपुर पहुंच चुकी हैं.
20 साल की शिवरंजनी तिवारी ने गंगोत्री से अपनी यात्रा शुरू की थी.
शिवरंजनी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपना 'प्राणनाथ' कहती हैं.
एमपी के सिवनी की रहने वाली शिवरंजनी यूट्यूबर भी हैं और कथा भी करती हैं.
शिवरंजनी 1 मई को गंगोत्री से जल लेकर बागेश्वर धाम (छतरपुर) आने के लिए पैदल निकली थीं. 14 मई को छतरपुर पहुंची.
वहीं, बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 15 जून से अगले 5 दिन के लिए अज्ञातवास पर चले गए हैं.
शिवरंजनी के आने के पहले ही धीरेंद्र शास्त्री अज्ञातवास पर चले गए. कहा जा रहा है कि अगले 5 दिनों तक धीरेंद्र शास्त्री धाम नहीं लौटेंगे.
धीरेंद्र शास्त्री से शादी नहीं होने के सवाल का जवाब देते हुए शिवरंजनी ने कहा था ''मैंने अपना पर्चा 1 तारीख को गंगा कलश उठाने के दौरान बनवा लिया था. बालाजी सरकार पर विश्वास है. मन्नत तो पूरी होगी ही.''
बता दें कि, छतरपुर पहुंचने पर शिवरंजनी की तबीयत बिगड़ गई थी. डॉक्टरी इलाज के बाद वह अपने जाननेवाले के घर चली गई थीं.
शिवरंजनी ने गंगोत्री से छतरपुर तक करीब 1200 किमी की यात्रा पूरी की है.
अब देखना यह है कि क्या शिवरंजनी की मुलाकात बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से हो सकेगी.