10 July 2024
देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ से कोहराम मचा हुआ है. पहाड़ों पर लागातार बारिश के जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रही है.
अब चामोली के पातालगंगा में बड़ी लैंडस्लाइड हुई है. इसका लाइव वीडियो सामने आया है.
पातालगंगा में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे में सुरंग के ऊपर बड़ी लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है.
इसके बाद जोशीमठ बद्रीनाथ हाईवे, NH 7 बंद कर दिया गया है.
इससे पहले जोशीमठ में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के पास भी लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया था.