30 June 2025
कुदरत ने पहाड़ों पर तबाही मचाई है. सैलाब आफत बनकर टूटा है. बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग, टिहरी, चमोली में सैलाब ने खतरनाक रुप ले लिया है. कहीं लैंडस्लाइड से लोग परेशान हैं तो कहीं नदियों के उफान से.
आज सुबह करीब 5:30 बजे चमोली में कर्णप्रयाग के समीप चटवा पीपल के समीप ऋषिकेश बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड हुई.
घटना गौचर के तलधारी के पास की है, जहां पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर गिरने से हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है.
इस घटना के बाद से यहाँ यातायात पूरी तरह ठप है और स्थानीय लोग, पर्यटक और तीर्थयात्री इस मार्ग पर फंसे हुए हैं.
इस हाइवे का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि यह बद्रीनाथ धाम जैसे प्रमुख तीर्थस्थल को जोड़ता है. पहाड़ से दिल्ली-देहरादून-ऋषिकेश जाने का एकमात्र मार्ग यही है.
इस समय चारधाम यात्रा का सीजन भी चल रहा है. मलबे की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन और सड़क निर्माण विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मलबे को हटाने का काम तेजी से जारी है.