दिल्ली एयरपोर्ट पर (मंगलवार), 2 अगस्त को एक कार इंडिगो प्लेन के आगे आ गई.
हादसे में कार प्लेन के पहिए से टकराई और रुक गई जिससे बड़ा हादसा टल गया.
हादसे का ये वीडियो सेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इंडिगो की फ्लाइट पटना के लिए उड़ान भरने वाली थी. तभी एक कार उसके नीचे आ गई. हालांकि दोनों की टक्कर होने से बच गई.
यह हादसा दिल्ली एयरपोर्ट के T2 टर्मिनल के स्टैंड नंबर 201 पर हुआ.
कार Go First एयरलाइंस की थी जो IndiGo के A320neo फ्लाइट के नीचे आते आते बची.
Directorate General of Civil Aviation (DGCA) इस हादसे की जांच कर रही है.
जांच में कार चालक का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया कि कहां वे शराब पीकर कार तो नहीं चला रहा था.
गनीमत है कि हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है. कार और प्लेन भी पूरी तरह ठीक हैं.